दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों का ग्राफ एक फिर तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना मामलों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों की बात करे तो पिछले 24 घंटों में 25,317 हजार नए कोरोना केस आए और 158 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 16,637 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है.
ये भी पढ़ें – बंगाल चुनाव पर केंद्र का ध्यान, मराठी बोलने वालों पर हो रहा अत्याचार- संजय राउत
ताजा आकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 45 हो गए हैं, जिसमें मरने वालों का आकड़ा एक लाख 58 हजार 604 हो गया है. वहीं कुल एक करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या दो लाख 10 हजार 544 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है. तमाम उपायों के बाद भी महाराष्ट्र सरकार को कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ रही है. हालांकि देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की भी बेहद जरूरत है.