दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और सबसे जयदा मरीज़ों की संख्या महाराष्ट्र में मिल रही है. लगातार तीसरे दिन भी महाराष्ट्र में आठ हजार से ऊपर केस आए हैं. शुक्रवार को 8,333 नए केस आए, शनिवार को यह आंकड़ा 67,608 हो गया, जबकि 11 फरवरी को यह 30,265 था. कोरोना केस के मामलों में महारष्ट्र ने केरला को भी पीछे छोड़ दिया है.
देश में शुक्रवार को 16 हजार 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 12 हजार 361 लोग रिकवर हुए और 109 की मौत हो गई. अबतक देश में 1 करोड़ 10 लाख 79 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 7 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. और लगभग 1 लाख 56 हजार 970 मरीज ऐसे हैं जिनकी मौत हो गई. 1 लाख 56 हजार 413 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, राजधानी में शुक्रवार को 256 नये मामले सामने आने से संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,38,849 हो गया है. फिलहाल संक्रमण दर 0.41 फीसद है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 62,768 जांच की गईं. गृह मंत्रालय ने कोरोना की परानी गाइडलाइन को ही 31 मार्च तक लागू रखने का फैसला लिया है. कन्टेनमेंट जोन में कड़ी निगरानी राकगी जाएगी और इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि कहीं पर जयदा भीड़ न हो. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए भी कहा है। साथ ही साथ राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों को RT-PCR टेस्ट निगेटिव होने की रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी. स्कूली छात्रों में बढ़ते संक्रमण से सरकार की चिंता बढ़ गयी है.