दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण अचानक से फिर पैर पसारने लगा है और यह संख्या मुबंई में तेजी से बढ़ रही है. इसलिए मुंबई में बीएमसी ने 1305 इमारतों को सील कर दिया है. इन इमारतों में 71,838 परिवार रहते हैं . बीएमसी ने यह फैसला मुबंई में 2749 मामले आने के बाद लिया है.
बीएमसी ने मुंबई में बढ़ते मामलों को देखकर नई गाइडलाइन जारी की थी और इसमें कहा गया था कि यदि किसी बिल्डिंग में पांच या उससे ज्यादा कोरोना मामले मिलते हैं तो फिर पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. अगर मरीज होम क्वारंटाइन में रहना पसंद करते है तो फिर उसके हाथों में स्टैंप लगाया जाएगा, ताकि उनकी पहचान हो सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6112 मामले, छत्तीसगढ़ में 259 मामले, पंजाब में 383 मामले और मध्यप्रदेश में 297 मामले दर्ज किए गए है.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है. केंद्र ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सभी राज्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. महाराष्ट्र और केरल जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है, ज्यादा सजग रहने के लिए कहा है. लोगों को कम यात्रा करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दी गयी है.