दिल्ली : महाराष्ट्र को कोरोना ग्राफ ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में 39 दिन बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि मुंबई में ये आकड़ा 600 के पार हो गया है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मिले केस के बाद अब कुल मामलों की संख्या 20,64,278 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 51,529 पहुंच गई है.
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 40 संक्रमितों की मौत हो गई और 1355 लोगों ने कोरोना को मात भी दी. इसी के साथ कुल संक्रमण हुए लोगों की संख्या 19,75,603 हो गई है जबकि अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 35,965 है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 95.7 फीसदी है जबकि कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में रविवार को 48,782 नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक कुल 1,53,21,608 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. मुंबई में अभी भी हालात अच्छे नहीं है. नासिक में 122, पुणे में 353 और पिंपरी चिंचवाड में 138 नए मामले सामने आए है.