दिल्ली : भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है. कोरोना के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28, 903 मामले सामने आए है, जो इस साल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,903 केस आए है और 188 लोगों की जान चली गई है. एक बार फिर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ 14 लाख 38 हजार 734 हो गए हैं, वहीं एक लाख 59 हजार 44 लोगों की जान जा चुकी है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 2 लाख 34 हजार 406 हो गई है. संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. वहीं मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.
ये भी पढ़ें – किसान फिर बंद कर सकते हैं दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, बोले टिकैत- समिति जल्द करेगी फैसला
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है लेकिन देश में ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अंडमान व निकोबार, अरूणाचल प्रदेश, असम, दादर नगर हवेली, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा ऐसे ही राज्य हैं.