दिल्ली (Delhi). गुजरात में मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम आ रहे हैं. अब तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी की जीत इन चुनावों में पक्की हो चुकी है. वहीं कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने भी इस्तीफा दे दिया है. वहीं इन चुनावों में आम आदमी पार्टी शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी अपना खाता खोलने में कामयाब रही है. बता दें कि गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनावों में रविवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: 2300 सीटों के साथ बीजेपी सबसे आगे, दूसरे नंबर पर है कांग्रेस