दिल्ली (Delhi). कांग्रेस ने असम में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी वादों के तौर पर पांच गारंटी अभियान पहले ही लांच कर दिया है. इसी के तहत पार्टी ने महिलाओं को रोजगार में 50% आरक्षण देने का वादा किया है. कांग्रेस का कहना है कि सत्ता में आने पर यह वादा पूरा किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस असम में एक रोजगार सृजन विभाग भी बनाएगी. कांग्रेस का कहना है कि यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने एक वेबसाइट भी लांच की है, जिस पर बेरोजगार युवाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. असम में कांग्रेस ने गृहिणी सम्मान के तौर पर महिलाओं को दो हजार रुपये हर माह देने और चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी दर बढ़ाने जैसे वादे भी किए हैं.
यह भी पढ़ें: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: रहने के लिए सबसे अच्छे हैं बेंगलुरु और शिमला, दिल्ली रह गया पीछे
इसके अलावा असम में एक और आदिवासी क्षेत्रीय पार्टी कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल हुई है. आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों गुवाहाटी का दौरा किया था. प्रियंका ने कहा था कि अगर इस बार कांग्रेस असम की सत्ता में आती है, तो संशोधित नागरिकता कानून को खारिज करने का नया कानून लाया जाएगा.