दिल्ली: दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अब हरियाणा कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन करने उतर आयी है. शनिवार को राज्य कांग्रेस कमेटी (HPCC) की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस 3 से 5 फरवरी तक राज्य के हर ब्लॉक में किसानों के समर्थन में शांति मार्च का आयोजन करेगी.
कुमारी शैलजा ने कहा, “राज्य में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कांग्रेस केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में 3 से फरवरी तक राज्य के हर ब्लॉक में शांति मार्च का आयोजन करेगी”. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगते हुए बोला कि “भाजपा सरकार बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही थी और किसानों को देशद्रोही घोषित करने के लिए सभी हथकंडे अपना रही थी”.
यह भी पढ़े: लाल किले पर हुई हिंसा के बाद सौ से ज्यादा किसान लापता
हरियाणा कांग्रेस की प्रमुख ने पूछा “भाजपा किस प्रकार की देशभक्ति का प्रदर्शन कर रही है? उसे यह याद रखना चाहिए कि इन किसानों के परिवारों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. उनके परिवार के सदस्य सीमाओं पर हैं”. उन्होंने बोला, “बीजेपी के लोग उन किसानों पर हमला कर रहे हैं जो उन जगहों पर शांति से आंदोलन कर रहे हैं. जहाँ पुलिस मूकदर्शक बानी हुई थी. किसानों को भाजपा के इशारे पर पुलिस द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है, उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं”.
यह भी पढ़े: गृहमंत्रालय का आदेश, 31 जनवरी तक राजधानी के बॉर्डरों पर बंद रहेगा इंटरनेट
पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सोनीपत, पलवल और झज्जर सहित 17 जिलों में 30 जनवरी की शाम 5 बजे तक सभी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को बंद कर दिया था.