दिल्ली : बुधवार को पंजाब के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना शुरू हुई थी, जहां कांग्रेस सातों नगर निगम में जीत चुकी है. होशियारपुर, कपूरथाला, बठिंडा, पठानकोट, बटाला और अबोहर में कांग्रेस की जीत हो चुकी है. 14 फरवरी को यहां पर सात नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायत के तहत आने वाली 2,302 वार्डों का चुनाव कराया गया था. 14 फरवरी को 39,15,280 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इसी के साथ पंजाब में 71.39 प्रतिशत मतदान हुए थे.
ये भी पढ़ें – किरण बेदी को हटाया गया उपराज्यपल के पद से, पुदुचेरी में जल्द होंगे चुनाव
किसान आंदोलन के बीच बीजेपी को यहां बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की हार के कारणों में सबसे बड़ा कारण किसानों की नाराजगी बताई जा रही है. वहीं पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने जीत पर खुशी जताई है. बठिंडा में कांग्रेस ने 53 सालों बाद जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को भी चुनाव में निराशा ही हाथ लगी है.
राज्य में किसानों के विरोध और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सरकार के अंतिम वर्ष के दौरान चुनावों के परिणाम बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसा पहली बार हुआ था कि एमसी चुनाव को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था इसलिए राजनीतिक दलों का अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव था.