दिल्ली(Delhi). कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी पर अपने शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने का आरोप है. जिसके चलते उन्हें और उनके साथी नलिन यादव को 2 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनकी और उनके साथी की जमानत आर्जी भी खारिज कर दी है.
दरअसल गुजरात के कॉमेडियन मुन्नवर राना और उनके साथी पर अपने शो के दौरान हिंदू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इनके खिलाफ भाजपा के स्थानीय विधायक के बेटे ने टिप्पणी कर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर में गृहमंत्री अमित शाह पर भी अप्पतिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं. उनकी शिकायत पर इंदौर पुलिस ने फारुकी और शो के आयोजक नलिन यादव को गिरफ्तार किया था. इंदौर की लोकल कोर्ट ने बाद में उन्हें न्यायिक हिरात में भेज दिया था.
वहीं पुलिस की ओर से गुरुवार को केस डायरी पेश नहीं किए जा सकने पर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी. इस मामले में पहले ही निचली अदालतों में फारूकी सहित चार अन्य स्टैंड-अप कॉमेडियन की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है. जिसके बाद सभी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.