दिल्ली (Delhi). कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी ने जेल से बाहर आने के बाद पहली बार एक यूट्यूब वीडियो के जरिए अपनी बात अपने प्रशंसकों तक पहुंचाई है. इस वीडियो में उन्होंने कॉमेडी छोड़ने से लेकर भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर लगे आरोपों पर अपनी बात रखी है. जिसे अबतक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.
गौरतलब है कि इस वीडियो में मुन्नवर ने कहा है कि वे कॉमेडी कभी नहीं छोड़ सकते. क्योकिं वे कॉमेडी जीते हैं. कॉमेडी ने ही उन्हें जीवित रखा है. उन्होंने कहा, “जो लोग नफरत फैलाते हैं, हम उन्हें भी जीतेंगे. प्रत्येक कलाकार को इस चुनौती का सामना नहीं करना पड़ता है. मुझे करना होगा. कॉमेडी छोड़ने के हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन करने का एक कारण है”. उन्होंने आगे कहा कि,
मेरा ख्व़ाब जगेगा मेरी नींद भरी आंखों में
आंख लगेगी तो कभी थाम लेना हाथ मेरे
ताज चढ़ेगा सर महल बनेगा
कभी लिखना रुके तो दोनों काट देना हाथ मेरे
यह भी पढ़ें: क्या एक बेटा मां के सामने रेप कर सकता है,ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है- मुन्ना सिंह
क्यों हुई थी मुन्नवर फारुकी को जेल:
कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी पर 1 जनवरी को इंदौर में एक शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. उनके खिलाफ FIR स्थानीय विधायक के बेटे एकलव्य ने की थी. एकलव्य ने मुन्नवर और उनके चार अन्य साथियों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. जिसके चलते 2 जनवरी को मुन्नवर और उनके साथियों को इंदौर में गिरफ्तार कर लिया गया था.
बता दें कि इन सभी की जमानत याचिका पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. जिसके बाद 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें यह कहते हुए जमानत दी कि गिरफ्तारी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया सही नहीं थी और एफआईआर में दर्ज किए गए आरोप भी अस्पष्ट हैं.