दिल्ली: दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में २से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की सम्भावना है, इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में कमी रहने की वजह से ठण्ड बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के आसार बनबन रहे हैं जिस कारण दिल्ली के मौसम के इसका प्रभाव रहेगा. मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस हफ्ते कोहरे का स्तर घाना बना रहेगा. आने वाली 24 जनवरी से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जिसके बाद ये 5 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रहेगा.
मौसम विभाग के प्रमुख के अनुसार 22 जनवरी से पश्चिमी उफान सक्रिय हो रहा है, इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर बना रहेगा. पश्चिमी उफान की सक्रियता के कारण दिल्ली में कोहरे के स्तर बढ़ने के आसार हैं. वही हल्की हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी. आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी कमी आएगी. प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.