दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अभी कुछ दिन और धुंध , सर्द हवाएं लोगों को परेशान करेगी. सोमवार को भी दिल्ली को मौसम मिलाजुला रहा. दोपहर के समय कुछ देर के लिए धूप निकलने से लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली थी,लेकिन सुबह के समय कांपती ठंड और धुंध से लोग परेशान रहे. अभी कुछ दिनों तक सर्दी का मिजाज इसी तरह 'मनमर्जी' वाला रहेगा. यानी कभी अचानक सर्दी बढ़ जाएगी तो कभी धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी. उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद लगातार बढ़ रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में ठंड काफी अधिक है. बारिश के बाद हवाओं में मौजूद नमी के कारण घने कोहरे का कहर भी है.जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है और धूप भी जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पा रहा है.सोमवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। हल्की से मध्यम धुंध छाई रह सकती है। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहेगा। बीते रविवार को अधिकतम तापमान महज 15.3 डिग्री रहा था। यह इस सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा था।
दिल्ली में अभी और बढ़ेगी ठंड, सर्द हवाओं को साथ छाई रहेगी धुंध
Published:
First published