दिल्ली: उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और कोहरे की मार जारी रहेगी. जहां शीतलहर और ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल है तो वहीं घने के कोहरे के कारण लोगों को गाड़ियां चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.कोहरे के कारण विजीबिलिटी बहुत कम हो गई है.गाड़ियां हेडलाइट जलाकर चल रही है.वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है.मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह आगे ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
मौसम विभाग की मानें तो सर्दी का सितम अगले सप्ताह भी जारी रहेगा.गणतंत्र दिवस पर भी दिल्ली और अन्य इलाकों में कड़ाके की ठंड होगी.उस दिन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने और कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि 27 व 28 जनवरी को न्यूनतम 4 डिग्री रहने की संभावना है. शातलहर और कोहरा का कहर भी जारी रहेगा
पंजाब , हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली और उत्तरप्रदेश में 25 व 26 जनवरी को घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है.आज से हिमालय से शुष्क बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी, इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना भी है. हालांकि कश्मीर में वादियों और ठंड का मजा लेने के लिए सैलानियों की भी भीड़ लगी है .