दिल्ली: लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी संघर्ष (India China Standoff) के बीच सिक्किम सीमा पर झड़प-हुई है. भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को सिक्किम के नाकु-ला में दर्रे पर चीनी सैनिकों के साथ मामूली झड़प हुई थी. इस मामले को लोकल कमांडर लेवल पर तय प्रोटोकॉल के मुताबिक, सुलझा लिया गया था. सूत्रों के अनुसार चीनी सैनिकों के साथ हुई इस झड़प में करीब चीन के 20 सैनिकों के जख्मी होने की खबर आयी है. अभी नाकु-ला की स्तिथि तनावपूर्ण है, लेकिन हालात स्थिर है.
मिली हुई जानकारी के मुताबिक सिक्किम के नाकु-ला में चीनी सेना ने यथास्तिथि को बदलने का प्रयास किया था. यह स्थान 19 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर है, और यह एक सवेंदनशील इलाका माना जाता है. सूत्रों के अनुसार चीनी सैनिक घुसपैठ के इरादे से भारतीय सीमा की और बढ़ रहे थे. उस दौरान भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में चीन के 20 सैनिक जख्मी हुए हैं.
रिपोर्ट्स से पता चला है कि सिक्किम के नाकू-ला में घुसपैठ उस्वक़्त हुई जब चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख से अपने 10 हजार जवानों को हटा लिया था. बता दें की पूर्वी लद्दाख के अलावा चीन ने कई इलाकों से अपनी तैनाती काम कर दी है, लेकिन भारतीय जवान तब भी सीमाओं पर डटे हुए हैं.
नौवें दौर की बातचीत का कोई हल नहीं
पूर्वी लद्दाख पर जारी तनाव को लेकर चीन और भारत के बीच रविवार को कोर कमांडर की नौवे दौर की बातचीत हुई थी. हालाँकि 15 घंटे चली इस बातचीत में भारत ने टकराव वाले क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के ऊपर जोर दिया, परंतु इसका कोई हल नहीं निकला है.