सीआईएसएफ जवान ने डबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बेहोश होकर गिरे यात्री की जान सीपीआर देकर बचाई. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी सूझ-बूझ से दिल्ली में डबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बेहोश होकर गिरे एक यात्री की जान बचाई. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा गया कि एक व्यक्ति अचानक कांपने लगा और जमीन पर गिर गया. इसके बाद मौके पर मौजूद विकास नाम के कॉन्स्टेबल ने कृत्रिम सांस (सीपीआर) देकर जान बचाई.
सीआईएसएफ जवान ने बताया बताया कि गिरने से व्यक्ति के चेहरे और मुंह में चोट आई है, यात्री बेहोश हो गया और मुंह के बल गिरने के कारण ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहा था , तब विकास ने देर किए बिना यात्री को कृत्रिम तरीके से सांस (सीपीआर) देनी शुरू कर दी और शख्स को होश आ गया .अब वह पूरी तरह ठीक है और होश में आने के बाद जवानों का आभार जताया.