दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन ने वायरस पासपोर्ट की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसी बीच चीन ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरूआत कर दी है. इसके साथ ही चीन ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. अब चीन में आने-जाने वालों के लिए एक डिजिटल सर्टिफिकेट होगा, जो यूजर का वैक्सीनेशन स्टेटस और टेस्ट के नतीजे बताएगा. वर्ल्डोमीटर के आकड़े बताते है कि चीन में अब तक 90 हजार मामले सामने आ चुके है और 4 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है.
ये भी पढ़ें – कंगना ने बताया कौन होगा 2024 में प्रधानमंत्री, ट्वीट हुआ वायरल
ये सर्टिफिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचेट के जरिए उपलब्ध रहेंगे. ये सर्टिफिकेट केवल चीन के नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा हालांकि इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. ये सर्टिफिकेट कागज के फॉर्म में भी उपलब्ध है और अन्य देशों में भी ऐसी व्यवस्था लागू करने के बारे में विचार चल रहा है.