दिल्ली (Delhi). मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. उनके साथ उनके माता पिता ने भी कोरोना की पहली डोज ली. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज दी गई. उन्हें कोविशील्ड लगाई गई है.
जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल की उम्र 52 वर्ष है, लेकिन वो लंबे वक्त से डायबिटीज़ से पीड़ित हैं इसलिए उन्हें भी वैक्सीन दी गई है. वहीं कोरोना वैक्सीन के बारे बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है. सभी से अपील करना चाहता हूं कि जो भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं, वो जरूर टीका लगवाएं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 17,407 केस
बता दें कि 1 मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ शुरू हुआ है. इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को और 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वैक्सीन दी जा रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है.