दिल्ली (Delhi). दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों के उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत हासिल की. पार्टी की इस जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नतीजे बताते हैं लोगों ने दिल्ली सरकार के कामों पर भरोसा जताया है. उन्होंने इस जीत के लिए राजधानी के लोगों को बधाई दी है.
जानकारी के मुताबिक इस जीत पर मुख्यमंत्री ने कहा, परिणाम दिखाते हैं कि लोगों ने एक बार फिर AAP और दिल्ली सरकार के कामों पर भरोसा जताया है और अच्छे काम पर मोहर लगाई है.’ साथ ही उन्होंने कहा, कि चुनाव परिणामों में बीजेपी की 0 सीट दिखाती है कि बीजेपी के 15 साल के काम से दिल्ली की जनता इतनी दुखी है कि जीरो पर ला दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी पांच वार्डों के उपचुनाव में 4 वार्डों पर आप की जीत
बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आए हैं. जिसमें चार सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हो गई है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस की बढ़त है. इस बार बीजेपी का खाता भी नहीं खुला है. मंगलोपुरी, शालीमार बाग उत्तर, त्रिलोकपुरी और रोहिणी सी वॉर्ड में आप कैंडिडेट की जीत हुई है.