गरियाबंद। जी टीवी (Zee TV) पर प्रसारित होने वाले ‘मीत’ धारावाहिक में बबिता अलावत का किरदार निभा रही टीवी कलाकार सोनिका हांडा की मुसीबतें अब बढ़ती जा रही है।
धारावाहिक में जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने पर मैनपुर ब्लॉक के थाना शोभा में सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर टीवी कलाकार सोनिका हांडा के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। आदिवासी समाज की मांग है अभिनेत्री के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे।
आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जी टीवी में प्रसारित “मीत” धारावाहिक में बबीता अलावत का किरदार निभा रही सोनिका हांडा द्वारा ‘गोंड़ गंवार’ जातिसूचक शब्द का प्रयोग अपशब्द के रूप में किया गया है। उनके इस कृत्य से गोंड़ जनजाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं एवं आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। एक्ट्रेस सोनिका हांडा द्वारा प्रस्तुत किए गए डायलॉग में उपयोग किए गए जातिसूचक शब्द से हम सभी जनजाति समाज के लोग उक्त एक्ट्रेस सोनिका हांडा एवं धारावाहिक के पटकथा लेखक के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत उचित कार्रवाई एवं माफीनामा की मांग करते हैं।