दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारतीय राज्यों में मौसम फिर बदल गया है.फरवरी महीने की शुरुवात के दिनों में पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है. बुधवार शाम के समय कई राज्यों में बदल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चलने लगी. इससे पहले मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा था कि 3 जनवरी से 5 फरवरी तक उत्तर भारत में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी हवाओं के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है.
स्काईमेट वेदर की माने दिल्ली में 3 फरवारी से मौसम बदल गया. बुधवार शाम कई राज्यों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलने लगी. उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में 4 फरवरी को बारिश होने की संभावना है बारिश के साथ साथ ओले भी गिर सकते हैं. बता दे कि, मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है. राजधानी में लोगो को ठंड और ठिठुरन से तो राहत मिल गई है. लेकिन, अब बारिश की सम्भावना है.
यहां भी पढ़ें: दिल्ली के खादी भवन में बढ़ी गोबर पेंट की मांग, एक हफ्ते में बिका 3000 लीटर पेंट
स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि जल्द ही मौसम में बदलाव दिखाई देगा। 4 और 5 फरवरी को बारिश हो सकती है. हलकी बारिश से हवा साफ़ होगी और दिल्ली के प्रदूषण स्तर में भी गिरावट आएगी.