दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर फिर से बनने से स्थानीय व्यापारी वर्ग अत्यधिक उत्साहित है. उन्होंने फैसला लिया है कि वह आगामी एक महीने तक यानि 23 को मार्च को होली पर्व तक मंदिर बनने के अवसर पर खुशी मनाएंगे. इसके चलते होली के अवसर पर मंदिर पर भव्य उत्सव आयोजित होगा.
मंदिर बनने के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. मंदिर के पुजारी की भूमिका निभा रहे पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तातां देखकर इस बात को महसूस किया जा सकता है कि चांदनी चौक का हनुमान मंदिर टूटने से लोगों की आस्था को कैसे चोट पहुंची होगी.
अशोक शर्मा के मुताबिक स्थानीय लोगों विशेषकर व्यापारियों ने फैसला लिया है कि मंदिर बनने की खुशियां पूरे एक महीने तक मनाई जाएंगी. सोमवार से अखंड रामायण का पाठ शुरु हो रहा है. इसके बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम शुरु किया जाएगा. यहां रोजाना गीत संगीत व हनुमान चालीसा का पाठ होगा.