दिल्ली: सोनू सूद फिल्म इंड्रस्ट्री का ऐसा नाम है, जिनसे लोगों को बहुत उम्मीदें है. वक्त कैसा भी हो सोनू ने हमेशा लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है और उन्हें मुसीबत से बाहर भी निकाला है. सोनू कोरोना काल में भी कई प्रवासी और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. अब उन्होेंने चमोली में हुए हादसे में चार बेटियों को गोद लेना का फैसला लिया है.
चार बेटियों को गोद लेंगे सोनू-
चमोली हादसे में टिहरी जिले के आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई थी. पेेशे से इलेक्ट्रीशियन आलम त्रासदी के समय टनल में ही काम कर रहे थे. आलम के निधन से उनका पूरा परिवार बेसहारा हो गया और उनकी चारों बेटियां भी पूरी तरह से टूट चुकी है. ऐसे में सोनू सूद ने इन चारों बेटियों को बेहतर भविष्य देने के लिए इन्हें गोद लेने का फैसला किया है . वे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक, हर खर्च उठाना चाहते है ताकि बेटियों का भविश्य उज्जवल हो सके.
ये भी पढ़े – शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, होशंगाबाद का नाम होगा नर्मदापुरम
सोनू सूद ने कहा, ‘ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो मुश्किल समय में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाए. जिन लोगों को भी त्रासदी की वजह से बर्बादी झेलनी पड़ी है, हम सबको उन सभी की हर संभव मदद करनी चाहिए. सोनू सूद के इस फैसले से पीड़ित परिवार की बहुत बड़ी मदद होगी.’
सोनू सूद ने पहले भी लोगों की मुश्किलों में उनकी हरसंभव मदद की है. चाहे असम और बिहार में बाढ़ में लोगों की मदद करना हो या पढ़ाई के लिए किसी को किताबें उपलब्ध करवानी हो, सोनू ने सबकी मदद की है. हालांकि लोगों ने इसपर कई सवाल भी उठाए और तंज भी कसे कि सोनू ये सब ख्याति पाने के लिए कर रहे हैं लेकिन लोगों की ये बातें सोनू के इरादे नहीं बदल सकती.