दिल्ली (Delhi). ममता बनर्जी के भतीजे औऱ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी लगातार कोयला तस्करी मामले में घिरते जा रहे हैं. सोमवार को अभिषेक की पत्नी और साली से CBI पूछताछ करेगी. इससे पहले अभिषेक की पत्नी रुजिरा ने सीबीआई से 24 घंटे की मोहलत मांगी थी.
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने ममता के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी समेत उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर पर भी शिकंजा कस दिया है. सोमवार को सीबीआई अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर पहुंची है. मेनका पर भी कोयला तस्करी में शामिल होने के आरोप हैं. वहीं अभिषेक बनर्जी की पत्नी कल यानि 23 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने की घोषणा की है. रुजिरा ने कहा कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आज पेश हो रहा है सत्र का आखिरी बजट, किसानों को लुभाने की गई कोशिश
बता दें कि इससे पहले सीबीआई की एक टीम रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पर पहुंची. एजेंसी ने यहां उनकी पत्नी को नोटिस थमाने के बाद उनकी साली मेनका गंभीर को भी नोटिस थमाया और सोमवार को जांच में शामिल होने को कहा था. वहीं इन सहके बीच बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को विदेशी करार देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि इसलिए ये लोग कागज दिखाने से डरते हैं. उनके अनुसार रुजिरा थाईलैंड की नागरिक है.