दिल्ली (Delhi). राजधानी की डिफेंस कॉलोनी में बुधवार सुबह एक बाइक सवार आदमी ने कार में जा रहे एक शख्स पर गोली चला दी. जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक एंड्रयूज़गंज बस अड्डे के पास बाइक पर सवार एक शख्स ने कार में जा रहे एक शख्स को गोली मार दी. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान 45 साल के भीमराज के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चुन लिए गए नए मुख्यमंत्री, तीरथ सिंह रावत जल्द संभालेंगे राज्य की कमान
बता दें कि भीमराज चिराग दिल्ली का रहने वाला है और बीएसईएस में ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता है. पुलिस ने बताया कि भीमराज की गर्दन में गोली लगी है. शुरुआती जांच में वारदात की वजह निजी रंजिश लग रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी गई हैं.