दिल्ली: दिल्ली कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगा. यह बजट सत्र 8 दिवसीय होगा, साथ ही इस बजट सत्र को कोविड-19 के मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि, “दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 मार्च से शुरू होगा और 16 मार्च तक चलेगा”.
यहां भी पढ़ें: राज्यों से बात कर रहा वित्त मंत्रालय, जल्द ही घट सकती है पेट्रोल-डीज़ल की कीमत
दिल्ली सरकार इस सत्र के दौरान आर्थिक समीक्षा के साथ वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश करेगी. माना यह भी जा रहा है कि इस दौरान केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों के लिए कुछ और नई घोषणाएं भी कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार 2021-2022 के लिए अपने बजट को जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित बुनियादी ढांचे के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके पेश करेगी. इस बार भी बजट में नए टैक्स लगाए जाने की संभावना नहीं है. बता दें कि, केजरीवाल सरकार ने 2020-2021 के लिए 65,000 करोड़ का बजट पेश किया था. जो 2019 के बजट के मुकाबले 10% ज्यादा था.