दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आज बजट पेश किया गया. इस बजट को लेकर सत्ता दल और विपक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया है. दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रूपये दिए है. पिछले 17 सालों से केंद्र सरकार दिल्ली को केवल 325 करोड़ देती आई है. एक भी रूपया सरकार ने नहीं बढ़ाया है.
दरअसल सरकार ने इस बजट में कोरोना की वजह से स्वास्थ्य के लिए बजट बढ़ाया है. सराकर ने 35,000 करोड़ का बजट वैक्सीनेशन के लिए आवंटित किया है. सिसोदिया ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि कोरोना काल में बजट बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.