दिल्ली : ताजमहल में बम होने की खबर मिली लेकिन अब ये पता चला है कि ये सूचना फर्जी निकली है. दुनिया के सात अजूबे में शामिल ताजमहल को देखने पर्यटक को भारी भीड़ थी. हालांकि बम की सूचना मिलने के बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया और ताजमहल के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए. दरअसल पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि ताजमहल के अंदर विस्फोटक है. हालांकि यह खबर झूठी थी और अब युवक को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने के कारण परेशान था. अब ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें – क्या बीजेपी ने लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को कहा था ट्वीट करने को, जानें क्या कहा फडणवीस ने
बम की सूचना मिलने पर ताजमहल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही परिसर में भारी संख्या में सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की गई और पूरे ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है.हालांकि प्रशासन ने समय रहते सख्त कदम उठाए और सच्चाई का पता चल गया.