दिल्ली (Delhi). हरियाणा के करनाल में मंगलवार रात को एक बड़ा धमाका हो गया है. इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं 1 घायल हो गया. यह पटाखा फैक्ट्री करनाल के घोघड़ीपुर गांव के पास है. घायल कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक करनाल में कल रात घोघड़ीपुर फाटक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके के बाद आग लग गई. इस आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग ने वहां काम कर रहे 4 कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्रालय कर रहा तैयारी, टोल प्लाजा पर लगा जाम तो नहीं देना होगा टोल
बता दें कि धमाकों के बाद लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस वहां पहुंची औऱ आग पर काबू पाया गया. इस आग में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी. इसके अलावा फैक्ट्री का सारा सामान, मशीनें जल गई. दीवारें और छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.