दिल्ली: (Delhi) बाटला हाउस एनकाउंटर केस में साकेत कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है. उसकी सज़ा पर 15 मार्च को फैसला आएगा. इसे लेकर मंगलवार को बीजेपी व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस, वाम दलों व ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या अब भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रहे हैं. उन्होंने ममता बेनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर सच साबित हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगी. अब बीजेपी पूछ रही है कि आप राजनीति छोड़ रही हैं? उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा व आतंकवाद की लड़ाई के केस में कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई व दिल्ली में हुए आतंकी हमले में पुलिस की हिम्मत तोड़ने की कोशिश की.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरिज खान उर्फ जुनैद बाटला हाउस एनकाउंटर के अलावा 2007 में यूपी के लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट, फैजाबाद व वाराणसी ब्लास्ट में भी शामिल था. 2008 में दिल्ली, जयपुर अहमदाबाद व यूपी की कोर्ट्स में जो धमाके हुए थे उसका मुख्य साजिशकर्ता आरिज खान था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाटला हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस, लेफ्ट पार्टी, ममता जी ने राष्ट्रीय मुद्दा बनाया था. क्या वोट बैंक के लिए आतंकवाद की लड़ाई को ऐसे कमजोर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह साउथ इंडियन एक्ट्रेस से नहीं इस एंकर से करने जा रहे हैं शादी!
उन्होंने कहा कि आज जब देश की न्यायिक प्रक्रिया की तरफ से बहुत बड़े आतंकवादी को गवाही, साइंटिफिक एविडेंस, मेडिकल एविडेंस के आधार पर बड़ी सज़ा मिली है तो क्या ये सभी पार्टियां देश की जनता के सामने माफी मांगेंगी?