दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान से राजनीति में बवाल मच गया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि जैसे पाकिस्तान के मदरसे जेहादी या कट्टरता की पढ़ाई कराते हैं, भारत में वही काम RSS अपने स्कूलों में कर रहा है. राहुल ने मंगलवार को अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में देश की संस्थाओं में आरएसएस के दखल का आरोप लागाया था.
बीजेपी ने किया पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने कहा, ‘राहुल गांधी बिना सिर-पैर की बातें करते हैं. उन्हें सोच समझकर बातें करनी चाहिए. आप RSS के किसी भी स्कूल में जाकर बैठिए और देखिए कि वहां क्या होता है. जब तक आप कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं लेंगे तब तक आपको कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है.’
यहां भी पढ़ें:हाथरस गोली कांड: दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की चल रही है खोजबीन
बीजेपी के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी जवाब में कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आरएसएस को समझने में बहुत समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस देशभक्ति की दुनिया में सबसे बड़ी पाठशाला है. इसलिए दुनिया उसका सम्मान करती है, और भारत में इसकी भूमिका है. लोगों में अच्छा परिवर्तन लाना, लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना, यही संघ करता है.