दिल्ली (Delhi). पिछले दिनों राहुल गांधी ने उत्तर भारत को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था. जिसको लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. भाजपा नेताओं ने राहुल को सिलेसिलेवार तरीके से आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी के बयान पर जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी जैसे भाजपा नेताओं ने उन्हें अवसरवादी बताया और कहा कि राहुल ने अपने बयान से समूचे उत्तर भारत का अपमान किया है.
जानकारी के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर भारत की दक्षिण भारत से तुलना करते हुए एक विवादित बयान दे डाला था. जिसके बाद से भाजपा के कई बड़े नेता उन पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा राहुल के बयान को उत्तर भारत का अपमान करने वाला बता रही है. दरअसल राहुल ने यहां कहा था कि ‘‘पहले 15 वर्षों के लिए मैं उत्तर (भारत) से एक सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ क्योंकि मैंने अचानक पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं.”
गौरतलब है कि इसके बाद से ही भाजपा के कई बड़े नेता राहुल पर आक्रमक हो गए. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ दिन पहले वह पूर्वोत्तर में थे, भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहे थे. आज वह दक्षिण में उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. विभाजन और शासन की राजनीति काम नहीं करेगी राहुल गांधीजी! लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है. देखें गुजरात में आज क्या हुआ!”
वहीं राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया और लिखा, एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है – थोथा चना बाजे घना. अपने इस ट्वीट पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा, अगर उत्तर भारत के लोगों के प्रति हीन भावना है, तो प्रियंका उत्तर भारत में क्यों राजनीति कर रही हैं. उन्होंने अभी तक राहुल के बयान का खंडन क्यों नहीं किया. स्मृति ने कहा राहुल गांधी जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, वो भूल रहे हैं कि उसी इलाके से उनकी माता सोनिया गांधी भी सांसद हैं.