दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी की दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हो गया है. दिलीप गांधी की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. साथ ही में, उनका कई अन्य बीमारियों के लिए भी इलाज चल रहा था.
यहां भी पढ़ें: जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, जानें
आपको बता दें कि, दिलीप गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके थे। उन्होंने 80 के दशक में पार्षद के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. भाजपा नेता ने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से 1999 से लेकर तीन बार लोकसभा चुनाव जीता. उन्हें 2019 के आम चुनावों में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था.