दिल्ली (Delhi). ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिस कड़ी में अब हरियाणा के गृहमंत्री और भाजपा नेता अनिल विज का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी राकेश टिकैत बनना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: वीडियो मैसेज में ममता बोलीं- मुझे हमले में लगीं गंभीर चोटें, व्हीलचेयर पर करूंगी प्रचार
जानकारी के मुताबिक अनिल विज ने कहा, ममता बनर्जी राकेश टिकैत की तरह ही आंसू बहाकर सहानुभूति बटोरना चाहती हैं. लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में उनका काम खत्म हो चुका है. उनको किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं लगी है, जो वे इतना प्रचार कर रही हैं.