दिल्ली (Delhi). गुजरात में स्थानीय चुनावों के परिणाम आ रहे हैं. अब तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी को एक बार फिर बड़ी जीत हासिल हो गई है. भाजपा को यहां जामनगर, राजकोट, वडोदरा और भावनगर नगर निगम में बहुमत मिल गई है, जबकि सूरत और अहमदाबाद में बहुमत के करीब पहुंच गई है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी इस मौके पर अहमदाबाद पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के नगर निगमों में सत्ता बरकरार रखने के लिए कुल 576 सीटों में से 474 सीटें चाहिए. इनमें से भाजपा अब तक 409 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. अब तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी एक बार फिर यहां जीत की ओर अग्रसर है. इस मौके पर इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुचे हैं. कुछ ही देर में अहमदाबाद के खानपुर इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय में विजय सभा का आयोजन किया गया है.
आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर काबिज:
स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार गुजरात की जनता ने ‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी पर भी अपना भरोसा दिखाया है. सूरत नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी के कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. इसी जीत के चलते आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सूरत में रोड शो करेंगे.