दिल्ली (Delhi). पश्चिम बंगाल में भाजपा का राज्यसभा के नामित सदस्य स्वपन दासगुप्ता को हुगली की तारकेश्वर विधानसभा सीट से टिकट देना भारी पड़ने लगा है. इस पर टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही ने सवाल उठाए हैं. जहां एक और टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर सवाल उठाए हैं. वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी सभापति से जवाब मांगा है.
जानकारी के मुताबिक टीएमसी स्वपन दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने के लिए विशेष प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर विरोध जताया है. वहीं स्वपन दासगुप्ता ने इस मुद्दे पर बयान जारी कर कहा कि नामांकन से पहले सभी मामले हल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: एस्ट्राजेनेका से हो रही है ब्लड क्लॉट की शिकायत, भारत की शीर्ष कमेटी करेगी वैक्सीन की जांच
वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है. कांग्रेस ने सभापति वेंकैया नायडु से इस मुद्दे पर सफाई मांगी है. वेंकैया नायडु को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि दासगुप्ता ने चुनाव लड़ने से पहले ना तो सदन से इस्तीफा दिया है और ना ही वे किसी पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे में क्या बिना इस्तीफा दिए लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.