दिल्ली: भजपा ने गुरूवार को सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार पर आरोप लगाया कि, दिल्ली जल बोर्ड में 26 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मलेन में पेपर्स दिखते हुए कहा ये अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है, और बोले की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़े.
आदेश गुप्ता ने कहा की “दिल्ली सरकार ने पिछले पाँच सालों में दिल्ली जल बोर्ड को 41 हजार करोड़ का लोन दिया है. जिसमें से 26 हजार करोड़ रुपए का कोई हिसाब नहीं है”. उन्होंने कैग की रिपोर्ट और कुछ दस्तावेजों को दिखाकर दिल्ली जल बोर्ड पर ये आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सतेंद्र जैन या उपाध्यक्ष राघव चड्ढा इस पैसे का हिसाब देने को तैयार नहीं हैं.