दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को लाल किले से लिए गए सैंपल में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आया है, कुछ दिन पहले ही लाल किले में करीब 15 कौओं की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि पशुपालन विभाग ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस तक लाल किले में आम जनता के आगमन को रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं. दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि एक मृत पक्षी का सैंपल परीक्षण के लिए जालंधर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था. इसी तरह शनिवार को, दिल्ली जूलॉजिकल पार्क के एक मृत उल्लू के सैंपल की रिपोर्ट आयी जिसमे एवियन इन्फ्लूएंजा के पॉजिटिव आया था.
पिछले हफ्ते, गाजीपुर में एशिया के सबसे बड़े चिकन बाजार से लिए गए सभी 100 सैम्पल्स का बर्ड फ्लू के लिए नेगेटिव रिजल्ट आया था. दिल्ली सरकार ने हालांकि, परिणाम आने से पहले एहतियात के तौर पर 10 दिनों के लिए पोल्ट्री बाजार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. गाजीपुर से लिए गए सभी 100 नमूनों के परीक्षण के बाद गुरुवार को प्रतिबंध हटा लिया गया.
दिल्ली में कौवे और बत्तखों से लिए गएसैम्पल्स में एवियन इन्फ्लूएंजा का 3 दिन बाद रिजल्ट पॉजिटिव आया, जिससे दिल्ली सरकार ने शहर के बाहर से लाई गई प्रोसेस्ड और पैक चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर निगम ने भी बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए मुर्गी या प्रोसेस्ड चिकन मांस की बिक्री और भंडारण पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.