बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही गांव में मंगलवार की शाम एक बदमाश ने चार वर्षीय सुमन को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली बच्चे के सिर के पिछले हिस्से में लगी है। जख्मी बच्चा बाबुराही गांव निवासी किनोदि यादव का पुत्र है। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी के पिता ने बताया कि वह अपने डेरा से पुत्र को कंधे पर लेकर घर जा रहा था। इसी बीच तिलक यादव ने गोली चला दी जो मेरे पुत्र के सिर के पीछे हिस्से में लगी। खून से लथपथ हालत में बेटे को कंधे पर लेकर दौड़ते हुए थाना पहुंचा।