वैशाली जिले में शराब पीकर यात्रा करने वाले यात्री या फिर वाहन चालक अब सावधान हो जाएं! इनकी कहीं भी बीच सड़क पर पुलिस टीम ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर सकती है। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस जेल की हवा खिलाएगी। बुधवार की रात में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्यमार्ग पर रामाशीष चौक स्थित दिग्घी आरओबी पर अचानक हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन में बैठे यात्रियों और चालकों की जांच शुरू की। इस अभियान में आधा दर्जन लोग शराब पीए हुए पकड़े गए।