दिल्ली : बिग बॉस 14 की विजेता रूबीना दिलैक अपनी जीत के बाद भी काफी चर्चा में है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है. रूबीना ने अपने और अभिनव के रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की है . एक तरफ जहां शो में दोनों के रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला, तो वहीं दोनों को अपने रिश्ते सुलझाते हुए भी देखा गया . घर के बाहर आने के बाद भी रूबीना और अभिनव का वही प्यार उनके फैंस को देखने को मिल रहा है.रूबीना का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रूबीना अपने पति के संग पहाड़ी गाने पर पहाड़ी डांस करती नजर आ रही है. दोनों साथ में बेहद प्यार दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें – रितिक रोशन को समन भेजने पर कंगना ने किया ट्विट, यूजर्स ने किया ट्रोल
उन्होंने ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में दोनों पति- पत्नी एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे है. उनकी जुगलबंदी भी काफी अच्छी है और इस वीडियो को घर में ही शूट किया गया है. रूबीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
उनके इस वीडियो पर लाखों से ज्यादा लाइक आ चुके है. उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा – आपको ढेर सारा प्यार रूबी, बधाइयां. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि रूबीना और अभिनव शुद्ध हिमाचली है.