दिल्ली: (Delhi) बिग बॉस 14 के नए एपिसोड में राखी सावंत ने अपनी शादी से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें रितेश से जल्दबाजी में शादी करनी पड़ी. कोई प्रसिद्ध शख्स उन्हें शादी करने की धमकियां दे रहा था, इसलिए राखी को रितेश से अर्जेंट शादी करनी पड़ी.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान नहीं आए. घरवालों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान घरवालों ने पत्रकारों के मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब दिया. वहीं राखी सावंत से सवाल पूछा गया कि क्या सचमुच में शादी हो गई है या ये उनकी कोई रणनीति है.
‘एक फेमस शख्स देता था धमकी’
मीडिया के सवालों के जवाब में राखी सावंत ने नेशनल टीवी पर स्वीकार किया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते जल्दबाजी में रितेश से शादी की. राखी ने कहा कि ये शादी उन्होंने पैसे के लिए भी की, क्योंकि वह आर्थिक रुप से कमजोर थी. राखी ने खुलासा किया कि जिसने उन्हें धमकी देने दी थी वो देश का एक प्रसिद्ध शख्स है. उसने धमकी दी थी कि अगर मैंने शादी नहीं की तो वह मुझे उठा लेगा.
‘पैसे के लिए की शादी’
राखी ने कहा कि मैंने इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई, अगर मैं आज भी किसी शख्स का नाम शो में लूंगी तो वो मुझे शो से बाहर निकलवा देगा. जैसे लोग अर्जेंट शॉपिंग पर जाते हैं, अर्जेंट ब्रेकअप करते हैं, वैसे ही मैंने अर्जेंट में शादी की. राखी ने कहा कि मेरे पति रितेश का इसमें कोई गुनाह नहीं है, मैंने न उसे देखा और न उससे बात की, बस उसका बैंक बैलेंस देखा.