दिल्ली: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14 Winner) का ग्रैंड फिनाले रविवार को होने वाला है. इस सीजन के विजेता को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर चालू हो गया है. ज्यादातर दर्शकों का कहना है, कि रुबीना दिलैक इस बार को विजेता हो सकती हैं. शो की शुरुआत से ही रुबीना दिलैक फैन्स की फेवरेट रही हैं. वह शो की पॉप्युलर और मजबूत कंटेस्टेंट में से एक रही हैं. वही दूसरी और फंस का कहना है की राहुल वैद्य रनरअप बनेंगे.
आपको बता दें जो भी बिगबॉस 14 का विनर होगा उसे ट्रॉफी के साथ 36 लाख की धन राशि मिलेगी, आखिरी हफ्ते में ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले पांच प्रतियोगी अली गोनी, राखी सावंत, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक हैं. सूत्रों के अनुसार रुबीना दिलैक विजेता बन सकती हैं, वहीं, राहुल वैद्य और अली गोनी के बीच रनरअप के लिए कड़ी टक्कर हो सकती है. राखी और निक्की बॉटम लिस्ट में हो सकती हैं.
यहां भी पढ़े: शाहीन बाग पीएफआई के कार्यालय पर यूपी एसटीएफ का छापा
प्रतियोगियों के घरवाले और उनके चाहने वाले लगतार दर्शकों से वोटों की अपील कर रहे हैं , टीवी इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सेलिब्रिटी भी अपने फेवरेट घरवाले के लिए वोट अपील कर रहे हैं. ग्रैंड फिनाले के होस्ट इस बार भी सलमान खान होंगे.