दिल्ली : बिग बॉस में जोड़ियों और उनका प्यार काफी चर्चा में रहता है. इस बार बिग बॉस 14 में सबसे रोमांटिक जोड़ी अली गोनी और जैस्मीन भसीन की है. हालांकि शुरू में दोनों ही अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रहे थे लेकिन अब बिग बॉस के घर में दोनों ने एक-दूसरे के प्यार को कबूल कर लिया है. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद जैस्मीन भसीन को कनेक्शन वीक के तहत दोबारा एंट्री मिली है और वो घर में अली की सबसे बड़ी सपोर्टर बनकर घर में रह रही हैं. अब दोनों ही खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार कर रहे हैं.
हाल ही में बिग बास के घर में एक मजेदार टास्क के दौरान सभी घरवालों को रेडियो जॉकी के दिलचस्प सवालों का जवाब देना था. हालांकि कुछ सवाल काफी मुश्किल भी थे. जॉकी ने अली गोनी से शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो रूबीना दिलैक की सलाह मानेंगे.
ये भी पढ़ें – हाथरस जाते वक्त गिरफ्तार हुए केरल के पत्रकार कप्पन को मिली पांच दिन की जमानत
अली गोनी ने शादी के सवाल पर कहा, ‘शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है, बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद इस मामले में बेहतर सोच समझ सकूगां. हां ये सही है कि मैं और जैस्मीन एक-दूसरे के काफी करीब है. हम अच्छे दोस्त है लेकिन फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप दो अलग-अलग चीजें हैं. मैं इस मामले में रूबीना की सलाह मानूगां. उसने मुझे सलाह दी है कि पहले डेटिंग करो, उसके बाद इंगेजमेंट फेज एंजॉय करना और फिर शादी करना इसलिए मैं ऐसा ही कुछ करने वाला हूं.