दिल्ली : मुकेश अंबानी की रिलयांस इंडस्ट्रीज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाएगी और इसका खर्च भी रिलयांस कंपनी ही वहन करेगी. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों से वैक्सीनेशन करवाने का अनुरोध किया है. रिलयांस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी ने रिलयांस कर्मचारियों को मेल भेजा है और अपनी पत्नी, माता-पिता और बच्चों को टीका लगवाने को कहा है, जो इसकी पात्रता रखते है.
कर्मचारियों को भेजे मेल में नीता अंबानी ने लिखा, आपके, आपके पति-पत्नी, माता-पिता और बच्चों के टीकाकरण का पूरा खर्च रिलयांस वहन करेगी. आप और आपके परिवार की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. मुकेश और मुझे सच में ऐसा लगता है कि जो लोग भी हमारे रिलयांस परिवार का हिस्सा है. उनके प्रियजनों के स्वास्थ्य और खुशी की जिम्मेदारी हमारी है.
ये भी पढ़ें – यूएस ने इराक एयरबेस पर हुए हमले के लिए ईरान को ठहराया जिम्मेदार
नीता ने आगे कहा, हम सभी के सहयोग से इस महामारी को जल्द ही हराने में कामयाब होंगे.तबतक अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखें. स्वच्छता संबंधी सावधानी बरतें और अब हम सामूहिक लड़ाई के अंतिम चरण में है. उन्होंने अंत में कहा कि कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा. रिलयांस कंपनी जल्द ही वैक्सीनेशन योजना बनाएगी.