दिल्ली: अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) रखे जाने को लेकर सियासी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गये है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे मोदी के भूतपूर्व पीएम हो जाने का संकेत बताया है.
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है. जब अटल जी जीवित है, तो छत्तीसगढ़ में चौक का नाम अटल रखा गया था. इसके बाद वह प्रधानमंत्री नहीं रहे. इसी तरह यह संकेत है कि मोदी भी अटल की तरह जल्द भूतपूर्व पीएम हो जाएंगे”. वही गुजरात के क्रिकेट मैदान का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी निशाना साधा है, उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, सुंदर, सच्चाई कैसे खुद-ब-खुद सामने आ जाते हैं. मोदी स्टेडियम अडाणी एंड रिलायंस एंड जय शाह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने हम दो हमारे दो (#HumDoHumareDo)के हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.
यहां भी पढ़ें: 26 फरवरी को होगा व्यपारियों का भारत बंद, जानें
बता दें कि राहुल गांधी पहले ही कृषि कानून को लेकर ‘हम दो हमारे दो’ के नारे का इस्तेमाल करते हुए पीएम पर निशाना साधते रहे हैं. उनका कहना है कि अंबानी और अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कानून लेकर आए हैं. वहीं इस पूरे विवाद के बीच बुधवार को सरकार ने कहा कि, नाम परिवर्तन में केवल मोटेरा स्टेडियम शामिल है और पूरे खेल परिसर का नाम अभी भी सरदार पटेल के नाम पर ही हैं.