दिल्ली : पश्चिम बंगाल के चुनावी माहौल के बीच मुंबई में राष्ट्रीय सरसंघसंचालक मोहन भागवत ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है.
दरअसल मिथुन जब नागपुर गए थे तो उन्होंने मोहन भागवत को मुंबई अपने घर आने का न्योता दिया था. अब बंगाल चुनाव माहौल में मोहन भागवत का उनके न्योते पर मुंबई आना, बंगाल चुनाव में मिथुन की एंट्री की अटकलों को तेज कर रहा है. दरअसल बंगाल चुनाव जीतने के लिए बीजेपी बंगाल में किसी प्रबल दावेदार को उतारना चाहती है. ऐसे में कयास ये भी है कि ये मुलाकात बंगाल चुनाव को लेकर अहम है.
ये भी पढ़ें – दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले राघव चड्ढा- 21 साल की लड़की से डर गई मोदी सरकार
हालांकि मिथुन ने अटकलों को विराम देते हुए कहा कि उनसे मेरा आध्यात्मिक जुड़ाव है और मैंने उनसे निवेदन किया था कि जब भी आप मुंबई आएं, हमारे घर जरूर आएं. मिथुन ने कहा कि इस मीटिंग को लेकर कोई अटकले न लगाएं, ऐसा कुछ भी नहीं है.
गृहमंत्री ने अपने बयान में कई बार बंगाल से ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही है. अब उसके लिए बीजेपी बंगाल में वोट बैंक बनाने के लिए किसी मिट्टी से जुड़े दावेदार की तलाश कर रही है. उस लिहाज से ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी सामने आ रहा था लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण ऐसा नहीं माना जा रहा है.