तश्नुवा अनान शिशिर बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर हैं. जब तश्नुवा ने पहली बार न्यूज पढ़ी तो यह पल देश और तश्नुवा के लिए यादगार बन गया. इस मौके को महिला दिवस ने और भी स्पेशल बना दिया. तश्नुवा ने जब न्यूज पढ़नी खत्म की तो उनकी आंख में आंसू थे. बुलेटिन के बाद उन्होंने कहा कि वो अंदर से पूरी तरह से हिली हुई थीं, लेकिन जब न्यूज खत्म हुई तो उन्हें काफी अच्छा लगा.
इस पल ने तश्नुवा के हौसले व आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया है और वह काफी खुश हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वो कई सालों तक य़ौन हिंसा का शिकार बनी रहीं. चुप रहने के लिए उन्हें धमकाया जाता था. उस समय उनके मन में सुसाइड तक का ख्याल आता था. उनके पिता ने भी उनसे बात करना बंद कर दिया था. इसके बाद वह घर छोड़कर ढाका आ गईं थी, जहां वह अकेली थीं. इसके बाद उन्होंने हारमोन थेरेपी ली व थिएटर में काम करना शुरु कर दिया.
ये भी पढ़ें: Toolkit case: शांतनु व निकिता जैकब की 15 मार्च तक नहीं हो सकती गिरफ्तारी
पढ़ाई में वह पब्लिक हेल्थ में मास्टर करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं. बोएशाखी टीवी ने उन्हें करीब ढाई महीने पहले ऑडिशन के लिए बुलाया था. वहीं से उनके इस सफर की शुरुआत हुई. उनके मुताबिक साफ उच्चारण की वजह से इस काम को चुना गया. हालांकि उन्होंने मीडिया की कोई पढ़ाई नहीं की है और न ही उनके पास मीडिया का कोई एक्सपीरिएंस है. उन्होंने अन्य चैनलों से बातचीत की थी, लेकिन अधिकतर ने उन्हें नजरअंदाज किया और कुछ ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया.