दिल्ली : कुश्ती का फाइनल मुकाबला हारने के बाद भारतीय महिला पहलवान रितिका ने सुसाइड कर लिया है. रितिका बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन थीं. उन्होंने सोमवार रात को गांव बलाली में फंदा लगाकर खुदकुशी की. जानकारी के अनुसार, रितिका ने 12 से 14 मार्च तक राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला पुरूष कुश्ती टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.14 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें रितिका एक अंक से माच हार गई थीं. इस हार के बाद वो काफी सदमे थी और 15 मार्च को बलाली के अपने घर में रात 11 बजे उन्होंने पंखे से दुपट्टा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें – वसीम रिजवी की याचिका पर बोले शाहनवाज हुसैन, कहा- बीजेपी किसी धार्मिक ग्रंथ में कोई बदलाव नहीं चाहती
राजस्थान के झुंझुनू के गांव जैतपुर की रहने वाली थी. 17 साल की रितिका अपने फूफा महावीर पहलवान के गांव बलाली स्थित कुश्ती एकेडमी में करीब 5 साल से अभ्यास कर रही थी. एक अंक से मिली हार से टूटकर रितिका ने आत्महत्या कर ली.