दिल्ली: कैराना के चर्चित अजीम मंसूरी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है. 2 फीट 3 इंच के अजीम उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी शादी के लिए सोशल मीडिया से लेकर शामली के महिला थाना तक में गुहार लगाई. अजीम मंसूरी ने पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों से भी शादी कराने की अपील की थी. दरअसल अजीम की कद-काठी उनकी शादी में रोड़ा बनी हुई है. उनके छोटे कद के कारण उनकी शादी के लिए रिश्ते नहीं आ रहे थे. थक हारकर अजीम मंसूरी ने शामली के महिला थाने में अपनी शादी को लेकर इंस्पेक्टर से गुहार लगाई. यहीं से अजीम मंसूरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और हर जगह उनकी चर्चा होने लगी.
ये भी पढ़ें – दिल्ली के रेस्टोरेंट और मीट शॉप में झटके या हलाल की जानकारी देना होगा अनिवार्य
लेकिन अब अजीम के लिए रिश्तों की लंबी लाइन लग गयी है और अब उन्हें अपने लिए लड़की पसंद करने में परेशानी हो रही है. गाजियाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली, बिहार व अन्य कई जगहों से अजीम के लिए रिश्ते आ रहे हैं. अजीम मंसूरी के परिवार वाले आए रिश्तों को देख परख रहे है और जल्द ही कोई लड़की देखकर शादी की बात आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे है.
इसके अलावा कई लड़कियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अजीम से शादी करने की इच्छा जाहिर की है. वहीं दिल्ली की एक लड़की ने भी अजीम मंसूरी को प्रपोज किया है और शादी करने की बात कही है. लगातार आ रहे रिश्तों से अजीम भी काफी खुश है.